नारियल को क्यों फोड़ते हैं ?
सदियों पहले हिन्दू धर्म मे भी नरबलि की प्रथा थी, जिसे आदिशंकराचार्य ने अधर्म मानते हुए बन्द करा दिया और नरबलि की जगह नारियल अर्पित करने की बात कही क्योंकि ये नरबलि के समरूप ही है, क्योंकि इसमे नारियल को फोड़ने से खून की तरह ही नारियल का पानी निकलता है और ये मानव खोपड़ी की तरह भी दिखता है। तभी से
नारियल फोड़ने की प्रथा प्रचलित हुई